Dark Mode
धरियावद थाना में रक्षाबंधन मनाया गया, छात्राओं ने बांधी राखी

धरियावद थाना में रक्षाबंधन मनाया गया, छात्राओं ने बांधी राखी

धरियावद। नगर के प्रतापनगर, सीओ ऑफिस के सामने स्थित आईडियल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन का पर्व धरियावद थाना परिसर धरियावद में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कॉलेज के संस्थापक केलाश किकावत के नेतृत्व में थानाधिकारी कमल चन्द मीणा, आर ए सी बटालियन के हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, थाना स्टाफ, पत्रकार बंटी भाई कोठारी (अबतक), वरिष्ठ पत्रकार गेंदमल पालीवाल, युवा पत्रकार राहुल पालीवाल सहित सभी को तिलक कर राखी बांधी गई। इस अवसर पर थानाधिकारी कमल चन्द  ने छात्राओं को केले, बिस्किट, चॉकलेट का वितरण कर थाने का भ्रमण भी करवाया। कॉलेज की ओर से इस कार्यक्रम में रोमिल किकावत, शुभम दोषी, मुकुल वशिष्ठ, जयस बड़वाल, प्रियंका सोनी, नूतन शर्मा, साइन मंसूरी, सलोनी चौधरी, गुनगुन ट्रेलर, मोहित राणावत, गुलशन बानो, ममता ममता वैष्णव, खुशबू चौधरी, शीतल सोनी, शहित सहित कॉलेज स्टाफ भी मौजूद रहा। इस आयोजन ने पुलिस और आमजन के बीच आत्मीय संबंधों को और मजबूत किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!