
जोधपुर : त्यागमूर्ति महर्षि दधिची जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया
जोधपुर । त्यागमूर्ति महर्षि दधिची जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच द्वारा किया गया । जोधपुर दाधीच समाज के संभागीय अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि त्यागमूर्ति महर्षि दधिची जयन्ती महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुमधाम से मनाई जाएगी। जयपुर से जोधपुर आए दाधीच समाज के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व जोधपुर भाजपा शहर अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम में शामिल होने होने का निमन्त्रण दिया ।