
जोधपुर : दाधीच जयन्ती महोत्सव 2025 के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन
- त्याग मुर्ति महर्षि दघिची जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम को लेकर आज जोधपुर सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जी दाधीच द्वारा किया गया
जोधपुर। दाधीच समाज के अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि त्याग मुर्ति महर्षि दघिची जयन्ती महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुमधाम से मनाई जाएगी। जयपुर से जोधपुर आए दाधीच समाज के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व जोधपुर भाजपा शहर अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कराया गया व कार्यक्रम में शामिल होने होने का निमन्त्रण दिया गया। प्रवक्ता प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को दधिची जयंती मनाई जाएगी जयंती की पूर्व संध्या 30 अगस्त को भव्य जागरण होगा जिसमें दाधीच समाज के भजन सम्राट अपनी प्रस्तुतियां देगे। 31 अगस्त को विशाल रक्त दान शिविर होगा व प्रातः काल दुग्ध अभिषेक व विश्व शांति यज्ञ होगा उसी दिन सांय दधीचि आश्रम माता का थान पर प्रसादी का कार्यक्रम होगा। पोस्टर विमोचन मे सरक्षंक सत्यनारायण रिणवा उपाध्यक्ष धनश्याम तिवाड़ी व कोषाध्यक्ष धिरेन्द्र दाधीच सदस्य भरत बावरला युवा अध्यक्ष अक्षय दाधीच कुलदीप दाधीच राकेश दाधीच जितेन्द्र दाधीच उपस्थित थे।