
ब्यावर : नर्सेज एसोसिएशन द्वारा सीएमएचओ, डिप्टी व एडिशनल सीएमएचओ का स्वागत
ब्यावर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा ब्यावर की ओर से सीएमएचओ डॉ. संजय गहलोत, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. हरीश आडवानी, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. लोकेश कुमावत का स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ को संघ पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिनका जल्द ही समाधान करने का आश्वासन मिला। नर्सेज समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई, जो सकारात्मक रही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जेठाराम, रमेश चौधरी, ओमप्रकाश कुमावत, प्रेम कुमार, आरिफ मोहम्मद, राम सिंह मीना, राकेश कुमार सहित नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित थे।