
डीडवाना : गड्ढे की वजह से अनियंत्रित होकर पलटी खाया टेंपो
डीडवाना। शहर के भवानीगढ़ के पास में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे है,साथ ही नाले भी खुले पड़े हैं,जिनकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं,लेकिन फिर भी संबंधित विभाग के द्वारा इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है,खानापूर्ति करता हुआ संबंधित विभाग नजर आ रहा है,जिसकी वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, इसी तरह शहर के इस मार्ग पर आज एक टेंपो गड्ढे की वजह से एवं नाला खुला होने की वजह से अनियंत्रित हो गया,अनियंत्रित होने की वजह से टेंपो पलटी खा गया,गनीमत रही की टेंपो पलटी खाने से किसी तरह की कोई जनहानि दुर्घटना नहीं हुई,टेंपो में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट वगैरा नहीं लगी,लेकिन जिस तरह प्रशासन की लापरवाही है,नाले खुले पड़े हैं,सड़कों पर गड्ढे पड़े हैं,जिनकी वजह से हादसे हो रहे हैं,लेकिन उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है,कई बार इन गड्ढे को लेकर नाले खुले पड़े को लेकर अवगत भी कराया गया है,प्रशासन को लेकिन कोई भी कार्य नहीं हुई है।