
चित्तौड़गढ़ : रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में राशमी उपखंड की पावली ग्राम पंचायत में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए तथा अपनी समस्याएँ रखीं। इस दौरान 70 से अधिक परिवाद प्रस्तुत हुए, जिनमें से अनेक मामलों का जिला कलक्टर ने मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को 7 दिवस के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। चौपाल में सड़क एवं नालियों का निर्माण, खेतों तक पहुँच मार्ग, नाम जोड़ने, पेंशन एवं पालनहार योजना, खेल मैदान व लाइब्रेरी से संबंधित विषयों पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ रखीं। जिला कलक्टर ने अधिकांश समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया। लंबे समय से पेंशन से वंचित एक महिला को तत्काल पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ प्रारंभ कराया गया। खाद्य सुरक्षा सूची से वंचित ग्रामीण का मौके पर ही ई-केवाईसी कराकर नाम जोड़ा गया। खेल मैदान के लिए आवश्यक कागजात तैयार कर भिजवाने हेतु विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय विकास के लिए अध्यापकों द्वारा ₹21,000 का सहयोग दिया गया, जिस पर जिला कलक्टर ने अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास हर विद्यालय में किए जाने चाहिए। चौपाल के पश्चात जिला कलक्टर ने पावली विद्यालय एवं विद्यालय परिसर में बने गार्डन का भी निरीक्षण किया। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, तहसीलदार बेनी प्रसाद, विकास अधिकारी ओम प्रकाश सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर, प्रशासक शंभूलाल, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।