Dark Mode
चित्तौड़गढ़ : शहर चलो अभियान 2025 (सेवा पखवाड़ा) को लेकर बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़ : शहर चलो अभियान 2025 (सेवा पखवाड़ा) को लेकर बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आगामी 15 सितम्बर से "शहर चलो अभियान-2025 (सेवा पखवाड़ा)" जिले में प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहरवासियों की समस्याओं का उनके घर के पास ही समाधान कराना तथा शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाना है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को DOIT के वीसी रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान वार्ड स्तर पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

ग्रामीण सेवा शिविर भी होंगे आयोजित- अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा शिविरों का आयोजन 17 सितम्बर से प्रारम्भ किया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में 17 सितम्बर से 1 नवम्बर तक प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों में सेवा शिविर लगाए जाएंगे। इसके पश्चात शेष अभियान अवधि में प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। इससे पूर्व मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!