
ब्यावर : शिविर में अग्र युवाओ ने 151 यूनिट रक्तदान किया
- अग्रसेन जयंती 2025 के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
ब्यावर। ब्यावर में अग्रसेन जयंती 2025 के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज अध्यक्ष अमित बंसल और जयंती संयोजक पवन रायपुरिया ने भगवान अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रचार मंत्री चिंटू गर्ग के अनुसार, मानव सेवा के इस कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शिविर में कुल 151 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज मंत्री निखिल जिंदल, उपाध्यक्ष श्रवण बंसल और कोषाध्यक्ष मुकेश गर्ग की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में किशोरीलाल भंवरलाल बारदाना परिवार का विशेष स्वागत किया गया। नीमच से पधारे अग्रवाल समाज अध्यक्ष कमल गर्ग ने 27 दिसंबर 2025 को होने वाले अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन की जानकारी साझा की। उन्होंने समाज के सदस्यों से युवक-युवतियों के पंजीयन के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें निर्मल बंसल, रमेश बंसल, आरसी गोयल, नितेश गोयल शामिल थे। साथ ही सीएमएचओ संजय सिंह गहलोत, डॉ. मुकेश भागवत, डॉ. संदीप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।