
फलोदी : स्मार्ट मीटर के विरोध में सर्व समाज एकजुट, फलोदी बंद को समर्थन
फलोदी। जिला मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ सर्व समाज समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन को सभी समाजों का समर्थन मिल रहा है। जन जागरण अभियान के तहत बुधवार को संजय नगर और गुरुवार को इंदिरा कॉलोनी के नागरिकों ने भारी संख्या में बाबा रामदेव मंदिर में एकत्र होकर नरेश व्यास के नेतृत्व में विरोध जताया और 13 अगस्त को फलोदी बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। सभा में जयप्रकाश गुचिया, जयराम गज्जा, जयकिशन सुथार, मुकेश चौहान सहित अन्य वक्ताओं ने स्मार्ट मीटरों को जनता के लिए नुकसानदेह बताते हुए इसकी खामियां उजागर कीं। इस दौरान अशोक व्यास, मुरली पुरोहित, बबलू व्यास, श्याम सुंदर व्यास, भंवरलाल व्यास, छोटे लाल सोनार, जितेंद्र वैष्णव सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।