
जोधपुर : सावन महीने की एकादशी पर महिलाओं ने उठाया सावन महोत्सव का उठाया लुत्फ
जोधपुर । सावन के महीने में नगर निगम दक्षिण की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सावन महोत्सव मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें पार्षद, महिला अधिकारी एवं कर्मचारी और शहर की महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया और उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। महापौर दक्षिण वनीता सेठ, मेला समिति अध्यक्ष मीनाक्षी कोठरी, एवं मेला समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर मेले का ओपचारिक रूप से उद्घाटन किया। महापौर वनीता सेठ ने कहा कि महिलाओं के जीवन में सावन का अत्यधिक महत्व है और हर कोई सावन के रंग में रंगना चाहता है। इसको लेकर हर वर्ष नगर निगम दक्षिण की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया जाता है और पूरे वर्ष महिला पार्षद ,नगर निगम महिला कर्मचारियों को इस महोत्सव का इंतजार रहता है। मेला उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मीनाक्षी कोठारी ने बताया कि सावन महोत्सव में आयोजित हुई। डांस प्रतियोगिता में अदिति मेवाड़ा प्रथम, सुनैना द्वितीय और कांता मूंदड़ा तृतीय स्थान पर रही, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में जसवंती ओझा विजेता और वंदना खत्री रनर अप रही। सावन महोत्सव में आयोजित मिस सावन प्रतियोगिता में परी ने मिस सावन का खिताब जीता तो वही प्रियांशी प्रथम रनर अप एवं मनीषा राठौड़ सैकेंड रनर अप रही। मिसेज सावन प्रतियोगिता में पूजा वैष्णव विजेता रही तो रीना पंवार प्रथम रनर अप एवं शीतल वैष्णव सेकंड रनर अप रही। बेस्ट लहरिया प्रतियोगिता में हेमलता तिवाड़ी प्रथम, मंजू द्वितीय और शांति एवं सीमा तृतीय स्थान पर रही। तंबोला प्रतियोगिता में प्रथम हाउस विजेता तारा गहलोत, द्वितीय हाउस विजेता स्वप्निला रही, तो वही पहली लाइन विजेता ममता, द्वितीय लाइन विजेता सीमा व्यास और तृतीय लाइन विजेता का खिताब संगीता सोलंकी ने जीता। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने एक पौधा मां के नाम मुहिम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर नगरनिगम दक्षिण उपमहापौर किशन लढ्ढा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, एक्शईएन आलोक माथुर, प्रवीण गहलोत, मेला समिति सदस्य पार्षद पूजा राठी, सावित्री गुर्जर, लहरा देवी, सुमन सैन, मंजू प्रजापत, निशा चौधरी , बसन्ती मेवाड़ा, आरती आर्य, मुमताज, पूर्व महापौर संगीता सोलंकी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कलमेश गोयल, कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास सहित अन्य पार्षद गण, निगम की सभी महिला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।