
फलौदी में बारिश से मौसम सुहाना, सड़कों पर पानी जमा
फलौदी। बुधवार शाम करीब 5 बजे अचानक आई तेज फुहारों ने शहर का मौसम सुहाना बना दिया। शुरूआत हल्की बूंदाबांदी से हुई, लेकिन कुछ ही देर में बारिश तेज हो गई। देखते ही देखते शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया और राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, लेकिन बारिश थमने के बाद उमस ने फिर से परेशान कर दिया। बारिश के समय लोग घरों की छतों और गलियों में बारिश का आनंद लेते दिखे। वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई क्योंकि इस बरसात से खेतों की नमी बढ़ी है और फसल के लिए लाभ होगा। अचानक हुई बारिश से मौसम में बदलाव आया और लोगों ने इसे राहत भरी फुहार के रूप में महसूस किया। कुल मिलाकर बारिश ने जहां गर्मी से थोड़ी राहत दी, वहीं उमस और जलभराव ने परेशानियां भी बढ़ा दीं।