Dark Mode
जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर आज कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वहीं खेलकूद प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष अमीन पठान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि रहे। कांग्रेस विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भी भारी मौजूदगी रही। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेशभर के 1101 शिक्षकों का सम्मान हुआ था, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने पौने छह लाख शिक्षकों में से केवल 66 को ही सम्मानित किया। इनमें भी 10 नाम ऐसे थे जिन्हें आरएसएस की अनुशंसा पर शामिल किया गया, जबकि उन्होंने आवेदन तक नहीं किया था। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और नियमों के खिलाफ बताया। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश इस समय अतिवृष्टि और बाढ़ जैसी आपदाओं से जूझ रहा है, 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, किसानों की फसलें और मवेशी नष्ट हो गए हैं, हजारों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन सरकार गिरदावरी और मुआवजे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में आकर बिना किसी मुद्दे पर हस्तक्षेप किए चले जाते हैं और नौकरशाही को घंटों भाषण देने में व्यस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत जैसे गंभीर मुद्दों पर भी सरकार संवेदना व्यक्त करने तक को तैयार नहीं है। कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर भी सरकार चुप्पी साधे है। डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं होने की शिकायत करने पर एपीओ पर भेजा जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। डोटासरा ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जीएसटी के गलत क्रियान्वयन से देश के उद्योग-धंधे बर्बाद हुए, जनता पर भारी कर का बोझ डाला गया। उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे केवल पर्ची पढ़कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा की वोट चोरी का खुलासा कर दिया है, जिससे अब जनता भाजपा के खिलाफ खड़ी हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए डोटासरा ने संकेत दिया कि कांग्रेस आगामी बजट सत्र में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा पारदर्शी ढंग से नहीं चल रही और सत्ता पक्ष को बचाने का कार्य किया जा रहा है। समारोह में डोटासरा ने भाजपा सरकार को “निकम्मी और संवेदनहीन” बताते हुए कहा कि जनता की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है, भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार के नेता प्रदेश की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि “दिल्ली से आई पर्ची” ही फर्जी है और उसी के सहारे सरकार चल रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!