
सोजत : देवझूलनी एकादशी का मेला हर्षोल्लास से सम्पन्न
सोजत। स्थानीय रामेलाव तालाब पर देवझूलनी एकादशी का मेला हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। नगर के विभिन्न मोहल्लों और मंदिरों से देव प्रतिमाएं गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ रामेलाव तलाब पर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ प्राप्त किया। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद परंपरा के अनुसार मेला सम्पन्न हुआ। मेले महिलाओं बच्चों व युवाओं की भारी संख्या में भीड़ रही हर एक ने मेले का देव दर्शन के साथ आंनद लिया।