
जिला स्तरीय बीमा समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न
धौलपुर। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण एवं भारत सरकार के संयुक्त विज़न के अनुरूप सबको बीमा अभियान 2047 के तहत जिला स्तरीय बीमा समिति की द्वितीय मासिक बैठक का आयोजन जिला कलक्टर निधि बी टी की अध्यक्षता में किया गया। देश की आजादी के शताब्दी वर्ष अर्थात 2047 तक सबको बीमा के दायरे में लाना इसका उद्देश्य है। जिला कलक्टर ने बीमा कंपनियों को सबको बीमा अभियान 2047 के प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिले में वित्तीय साक्षरता के लिए संचालित कार्यक्रमों में बीमा संबंधी जानकारी एवं जागरूकता के विशेष सत्र आयोजित करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि बीमा योजनाओं के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने और बीमा क्लेम प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। आमजन की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बीमा एक महत्वपूर्ण माध्यम है और हर व्यक्ति तक बीमा को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की योजना ’सबको बीमा अभियान 2047’ को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।
इस दौरान सबको बीमा अभियान 2047 के क्रम में राज्य बीमा योजना एवं जिला स्तरीय समिति की ओर से किए जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों के बारे में संक्षेप में बताया गया। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग धौलपुर के सहायक निदेशक एवं गठित जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव अजीत सिंह ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। जैसा कि सामाजिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को किसी ने किसी रूप में बीमा योजना के सुरक्षा कवच से सुरक्षित होना आवश्यक है, जिससे स्वयं को एवं परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, शाखा प्रभारी यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी बलराम मीना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।