
जोधपुर : मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्रिकेट कप प्रतियोगिता शुरू
- पीजी इलेवन, स्टार लोहड़ी, स्टार क्लब व रोहिला क्लब विजयी
- शनिवार को होंगे अगले चरण के मैच
जोधपुर। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक सात दिवसीय ‘मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्रिकेट कप प्रतियोगिता‘ की विधिवत् शुरूआत चौखा स्थित कारवां क्रिकेट एकेडमी में यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने एक शॉट खेलकर की। मोहम्मद अतीक ने खेल को खेल की भावना, आपसी भाईचारे व खेल नियमों के साथ खेलने की बात कहीं। आर्गनाइजर कमेटी अध्यक्ष एजाज राज सैयद ने बताया कि इस टॉर्नामेंट में कुल 16 टीमों के 15 मैच होंगे। जिसमें शुक्रवार 25 जुलाई को निर्धारित ओवरों में खेले गये 4 मैचों में पीजी इलेवन ने बासनी सिलावट को, स्टार लोहड़ी ने स्टार क्लब फॉर्मेसी को, स्टार क्लब ने मसूरिया वारियर्स को व रोहिला क्लब ने नायरा इलेवन को पराजित किया। आर्गनाइजर कमेटी सचिव शान मेहर ने बताया कि रोमांचक मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीजी इलेवन के प्रदीप गहलोत, स्टार लोहड़ी के लक्की चारण, स्टार क्लब के एन.एस. राठौड व रोहिला क्लब के श्रवण पटेल मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता में अगले चरण के मैच शनिवार को खेले जायेंगे। आर्गनाइजर कमेटी के कोषाध्यक्ष फरदीन खान पन्नू ने कहा कि उद्घाटन समारोह में सदस्य इमरान खान पीपाड़, फारूक खान, अब्दुल रेहान, जाकिर खान, फैजान खान, कासिफ, मंजूर खान, याकूब खान सहित चौखा क्षेत्र के आस-पास के गांवों के कई खेल प्रेमी, शहर के विभिन्न समुदायों के क्रिकेट खिलाडी, प्रबुद्धजन, शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेन्ट मौजूद रहे। एम्पायर याकूब खान, थर्ड एम्पायर मंजूर खान रहे। संचालन जाकिर गंगाणा, समीर गंगाणा व हबीब खान ने किया।