
सलूंबर : ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को
सलूंबर। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई अगस्त माह के प्रथम गुरूवार 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अगस्त माह के प्रथम गुरूवार 7 अगस्त को वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसमें सुरखण्ड खेडा (सेमारी) / नोली (सलूम्बर) / माण्डली (झल्लारा) ग्राम पंचायतों का मुख्य सचिव स्तर से वीसी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। जिला कलक्टर नोली (सलूम्बर) ग्राम पंचायत से वी.सी. से जुडेगें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।