
जोधपुर : नए परिसर में राज्य वृक्ष खेजड़ी का अभिनव वृक्षारोपण
जोधपुर I आज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के वाइल्डलाइफ रिसर्च एव कोन्सेर्वेशन अवेयरनेस सेंटर द्वारा विश्वविद्यालय के नया परिसर में राज्य वृक्ष “खेजड़ी” का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। केन्द्र के निदेशक डॉ. हेमसिंह गहलोत ने बताया कि यह वृक्षारोपण अभियान क्षेत्रीय पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने और मरुस्थलीय जैव विविधता को संरक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि खेजड़ी राजस्थान की संस्कृति, पर्यावरण और पारिस्थितिकी का अभिन्न अंग है तथा इसका संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता बन चुका है। डॉ. गहलोत ने यह भी कहा कि वाइल्डलाइफ रिसर्च सेंटर भविष्य में भी इस प्रकार के वृक्षारोपण व संरक्षण गतिविधियों को निरंतर जारी रखेगा, जिससे विश्वविद्यालय परिसर अधिक हरित, स्वस्थ और जैव विविधता से परिपूर्ण बन सके एव नया परिसर में ग्रीन कॉरिडोर विकसित हो सकेगा । एव इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में गहरी फाउंडेशन के श्री बलदेव गोरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने थार शोभा खेजड़ी के पौधे उपलब्ध कराए, जो थार के पारंपरिक वनस्पतिक स्वरूप का प्रतिनिधित्व करते हैं। श्री बलदेव गोरा ने बताया कि खेजड़ी सिर्फ एक वृक्ष नहीं, यह मरुधरा राजस्थान की सांस्कृतिक, पारिस्थितिक और आध्यात्मिक पहचान है। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञानं के प्रो प्रवीण गहलोत, डॉ मदन लाल, डॉ लेखु एव डॉ अलकेश टाक, श्री अमित विश्नोई, एडवोकेट ए. आर. चौधरी, छात्र नेता एम एल चौधरी सहित वाइल्डलाइफ डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों सहित विभाग के प्रयोगशाला सहायक श्री लादूसिंह , विरेन्द्र सिंह श्री लाधूसिंह, श्री विरेन्द्र सिंह, शोधार्थी श्री गौरव आदि उपस्थित रहे I