
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यूनिग्लोब सूत्र सम्मेलन 2025 में की शिरकत
जयपुर। यूनिग्लोब ट्रैवल साउथ एशिया द्वारा यूनिग्लोब सूत्र सम्मेलन 2025 “कल, आज और कल” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सम्मेलन के दौरान उनका विशेष सेशन भी आयोजित हुआ। दिया कुमारी ने कहा कि, “इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे अपार आनंद और गर्व की अनुभूति हुई। विश्वभर से आए प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर, लोककलाओं और पर्यटन की संभावनाओं पर विचार साझा करने का अवसर मिला। यह सम्मेलन राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे विश्वास है कि ऐसे प्रयास हमारे राज्य को विश्व पर्यटन का केंद्र बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।” उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी अनूठी संस्कृति और परंपराओं के लिए दुनिया में अलग पहचान रखता है। यहाँ की भाषा, खानपान और लोकजीवन पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करता है। खाटूश्याम जी मंदिर, श्रीनाथ जी मंदिर और पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के साथ अनेक ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा तीज, गणगौर, मकर संक्रांति तथा बूंदी, नागौर और पुष्कर जैसे पर्व एवं उत्सव भी देश-विदेश के लोगों को विशेष रूप से लुभाते हैं। दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और विकास कार्यों को गति देने के लिए सतत प्रयासरत है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपनी अहम भागीदारी निभा रही हैं, जो समाज और देश के लिए सकारात्मक संकेत है।