Dark Mode
भीलवाडा : निःशुल्क आयुर्वेदिक टीकाकरण मंत्रौषधि सुवर्णप्राशन संस्कार आयोजित

भीलवाडा : निःशुल्क आयुर्वेदिक टीकाकरण मंत्रौषधि सुवर्णप्राशन संस्कार आयोजित

भीलवाडा। पुष्य नक्षत्र पर शहर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय बापूनगर में गुरूवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक टीकाकरण मंत्रौषधि सुवर्णप्राशन संस्कार आयोजित किया गया। इसमें 1 माह से 16 वर्ष तक के 168 बच्चों को सुवर्णप्राशन की निशुल्क ड्राप पिलाई गई। शिविर में 102 लोगों की बीपी और शुगर की जांच की गई, जबकि 120 से अधिक लोगों को अन्य बीमारियों पर परामर्श दिया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ उगन्ता मीणा ने बताया कि निःशुल्क स्वर्ण प्राशन प्रति माह पुष्य नक्षत्र में कराया जाएगा। स्वर्ण प्राशन से बच्चों की बौद्धिक क्षमता, ताकत, एकाग्रता, पाचन शक्ति, सर्वांगीण विकास, सीखने की क्षमता, रोग प्रतिरोधक क्षमता और महामारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति के मुताबिक सोलह संस्कारों में पहला संस्कार स्वर्ण प्राशन संस्कार होता है। इसमें स्वर्ण भस्म को देशी घी और शहद के साथ घोटकर ड्रॉप्स तैयार की जाती ळें इस मौके पर पार्षद लव कुमार जोशी, कंपाउंडर सागर शर्मा, निर्मला बैरवा का विशेष सहयोग रहा। निःशुल्क स्वर्ण प्राशन व आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर 27 जून को शहर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय बापूनगर द्वारा 27 जून को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें 0 से 16 साल तक के बच्चों को सुबह 9 बजे से निःशुल्क स्वर्णप्राशन दवा पिलाई जायेगी । शिविर में डॉ उगन्ता मीणा (शिशु रोग विशेषज्ञ) द्वारा थायराइड, खांसी जुकाम, बालों का झड़ना, जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द, गठिया रोग, तान आना, बिस्तर में पेशाब करना, सेरिब्रल पाल्सी, खुजली एलर्जी, भूख न लगना, श्वास, अस्थमा, यौन रोग, निःसन्तानता, सफेद दाद, पथरी आदि पर निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। किसी बच्चे का अपने उम्र के साथियों की तुलना में विकास (जैसे चलना, बोलना, या सामाजिक कौशल) को हासिल करने में देरी होना ऐसे बच्चों के लिए चिकित्सालय पर पंचकर्म थेरेपी भी की जाती है। शिविर में बी. पी. एवं शुगर की जांच निःशुल्क की जायेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!