
ब्यावर : सेल्फी लेने के चक्कर झूले से गिरने से युवक की मौत
ब्यावर। मेले से एक दिन पूर्व संध्या को सेंदरिया मेला ग्रांउड में झूले से नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई। मेला ग्राउंड में 19 वर्षीय युवक दीपाराम पुत्र श्रवण राम अपने साथियों के साथ सेंदरिया मेला ग्रांउड में झूले में झूलने के लिए गया था। इस दौरान एक बार झूलने के बाद उसने वापस झूलने के लिए कहा। दूसरे राउंड में सेल्फी लेने के चक्कर में दीपाराम का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान झूले से नीचे गिरने से वह घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने युवक को राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। रात को युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। डीएसपी राजेश कसाना व तहसीलदार हनुत सिंह ने सुबह मामले की जानकारी ली। इस दौरान युवक के परिजनों ने युवक के नेत्र दान करवाए। साकेत नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।