
बारां : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए प्रशिक्षण आयोजित
बारां। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जिले में 7 से 12 सितंबर तक 6 पारियों में आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी व एडीएम दिवांशु शर्मा ने कहा कि परीक्षा में नियोजित सभी अधिकारी व कार्मिक गंभीरतापूर्वक इस परीक्षा को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतियोगी परीक्षा के अलावा किसी अन्य प्रकार की गतिविधि नहीं हो। सभी केंद्राधीक्षक व वीक्षक आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षा का आयोजन करवाएं। कदाचार की घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षार्थियों की तलाशी के साथ ड्रेस कोड की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग नहीं किया जाएगा। सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर लें जिससे किसी भी प्रकार की शंका न रहे। प्रशिक्षण में एडीईओ हरिमोहन गालव व राजेन्द्र मेहता ने परीक्षा आयोजन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान केन्द्राधीक्षण, उप समन्वयक, सतर्कता दल एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।