
बारां : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक
बारां। आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मिनी सचिवालय सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों को निर्देश दिए। अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व बड़े धूमधाम और भव्यता से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारी में सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी के अनुसार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। कार्यक्रम की शुरूआत वीर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ होगी। कार्यक्रम में पीटी शो, योग आदि कार्यक्रमों की प्रदर्शनी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी। कार्यक्रम के दौरान वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।