Dark Mode
ट्रेन हादसे ने मचाई तबाही, मेक्सिको में 13 की मौत और 98 घायल

ट्रेन हादसे ने मचाई तबाही, मेक्सिको में 13 की मौत और 98 घायल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में निजांडा शहर के पास रविवार को इंटरओशनिक रेलगाड़ी (ट्रेन) पटरी से उतर गई। इस हादसे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए। ट्रेन में 250 यात्री सवार थे। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर बताया कि नौसेना ने 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। राहत और बचाव कार्य एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है

द मिरर और मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,यह रेल हादसा ओक्साका के असुनसियन इक्स्टाल्टेपेक में वेराक्रूज और सलीना क्रूज को जोड़ने वाले रेलवे के मुख्य मार्ग पर हुई। यह निजांडा शहर से कुछ दूर है। राष्ट्रपति के अनुसार, 98 घायलों में पांच की हालत गंभीर हैं। घायलों का इलाज माटियास रोमेरो और सलीना क्रूज के अस्पतालों के साथ जुचिटान और इक्स्टेपेक के अस्पतालों में चल रहा है।

राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने नौसेना सचिव और आंतरिक सचिवालय के मानवाधिकार उप सचिव को घटनास्थल पर जाकर प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में योगदान के लिए ओक्साका के गवर्नर और उनकी टीम का आभार जताया है। उल्लेखनीय इस रेल सेवा की शुरुआत साल 2023 में हुई थी। इसका संचालन प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच संकरे भू-भाग पर विकसित किए ट्रैक पर किया जाता है। इस ट्रैक की कुल लंबाई 290 किलोमीटर है। यह रेल मार्ग मेक्सिको की सरकार के लिए बेहद अहम है। अमेरिका से तनातनी के बीच इस उत्तरी अमेरिकी देश की सरकार पानी से घिरे भू-भाग को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक रणनीतिक गलियारे में बदलने का प्रयास कर रही है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!