कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल हुआ जारी, देखें फुल डिटेल
नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यहां से अपनी डेटशीट डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी। कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर मनोविज्ञान विषय के लिए आयोजित कराया जाएगा। इसके साथ ही 11 मार्च, 2026 को परीक्षा समाप्त हो जाएगी। 12वीं बोर्ड का आखिरी पेपर शारीरिक शिक्षा विषय के लिए आयोजित कराया जाएगा।
एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा सुबह 8.30 बजे से लेकर 11.45 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों के पास दो महीने का समय है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करें। साथ ही रोजाना मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी हल करें।