
सिस्टम का गुड़-गोबर करने वाली कांग्रेस के मुंह से गुड गवर्नेंस की बातें शोभा नहीं देतीं : झाबर सिंह खर्रा
जयपुर। नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "सिस्टम का गुड़-गोबर करने वाली कांग्रेस के मुंह से गुड गवर्नेंस की बातें शोभा नहीं देतीं।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार और घोटालों की सारी हदें पार कर दी गई थीं, जिससे प्रदेश में अपराध बढ़ा और जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा।उन्होंने कांग्रेस सरकार पर लचर कानून व्यवस्था और तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान महिला अत्याचार, साइबर क्राइम और दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले स्थान पर था। कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश बिजली और पानी संकट से जूझता रहा, जबकि इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को भी ठगा, क्योंकि कर्जमाफी का झूठा वादा कर किसानों को धोखा दिया गया, वहीं भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और दोषियों को जेल भेजा। इसके अलावा, कांग्रेस सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई।मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने ईआरसीपी और यमुना जल समझौते को आगे बढ़ाया, जिससे किसानों को पर्याप्त पानी और बिजली मिल सके। साथ ही, लगभग 60 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं और दो वर्षों का भर्ती कैलेंडर जारी किया गया।महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की आलोचना करते हुए मंत्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से इस बयान पर माफी मांगने की मांग की और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सनातन परंपराओं के खिलाफ है।