
कुर्ते के साथ बेल्ट स्टाइल करें ऐसे, हर कोई आपकी तारीफ करेगा!
नई दिल्ली। वैसे तो लोग बेल्ट का प्रयोग जींस साथ ही करते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते एथनिक वियर के साथ भी बेल्ट बेहद शानदार नजर आती है। साड़ी हो या फिर कुर्ता सबके साथ बेल्ट एकदम परफेक्ट लगती है। अगर आप भी पार्टी या फेस्टिवल में जलवा बिखरना चाहती हैं, तो आप कुर्ते के साथ बेल्ट को पहन सकती है। हर लड़की के वार्डरोब में कुर्ता जरुर रखा होता है। अगर आप भी सिपंल कुर्ते में एक स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप बेल्ट पहन सकती है। आइए आपको बताते हैं कैसे बेल्ट स्टाइल करें।
सही बेल्ट चुनना
जैसा कुर्ते का रंग उसी के हिसाब से बेल्ट चुनें। सिंपल से कुर्ते के लिए मोटी, स्टेटमेंट बेल्ट चुन सकते हैं। आपको इसमें चमड़े या कढ़ाई वाली बेल्ट मिल जाएगी। वहीं भारी कढ़ाई वाले कुर्ते के लिए पतली या डेलिकेट बेल्ट सही होगी।
कमर को हाइलाइट करें
कुर्ते पर बेल्ट को स्टाइल करें तो कमर पर बांधे जिससे आपकी कमर हाइलाइट हो। यदि आपका कुर्ता लंबा है तो इसे हल्का ही टक करके बेल्ट लगाएं। हाई-वेस्ट बेल्ट लंबे कुर्ते के लिए सबसे बेस्ट होती है। मिड-वेस्ट के लिए बेल्ट छोटे या मध्यम लंबाई के कुर्तों के लिए परफेक्ट होती है।
रंगों का भी ध्यान रखें
ध्यान रखें कि बेल्ट का रंग कुर्ते के रंग से कंट्रास्ट या कॉम्प्लिमेंट्री होना चाहिए। जैसे कि काले या डार्क रंग के कुर्ते के साथ गोल्डन, सिल्वर या लाल बेल्ट अच्छी लगी है। जबकि हल्के रंग के कुर्तों के लिए बेज या ब्राउन या पेस्टल रंग की बेल्ट चुनें।
एक्सेसरीज के साथ मैचिंग करें
बेल्ट वियर करने के साथ ही आप जूते, बैग या गहनें भी मैच कर सकते हैं। जैसे कि गोल्डन बेल्ट के साथ गोल्डन झुमके या चूड़ियां पहनें। ट्रेडिशनल लुक के लिए कढ़ाई वाली या जरी की बेल्ट चुन सकते हैं। इसके अलावा, आप फ्यूजन लुक के लिए लेदर या मेटालिक बेल्ट ट्राई करें।