Dark Mode
वॉट्सऐप में नया फीचर, अब फोटो भेजना हुआ और आसान

वॉट्सऐप में नया फीचर, अब फोटो भेजना हुआ और आसान

नई दिल्‍ली। वॉट्सऐप एक के बाद एक नए फीचर रोलआउट कर रहा है। हाल में कंपनी ने कैमरा और वीडियो कॉल के लिए एआई-पावर्ड बैकग्राउंड फीचर को रोलआउट किया है। इसी बीच वॉट्सऐप के एक नए फीचर की चर्चा शुरू हो गई है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की मदद से यूजर लाइव फोटोज को ओरिजनल फॉर्मेट में शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.24.10.72 में ऑफर कर रही है। टेस्टर्स के लिए लाइव फोटोज को शेयर करने वाला फीचर इनेबल कर दिया है। इस फीचर की मदद से फोटो में मोशन और ऑडियो ऐड करके उसे सेंड किया जा सकता है। लाइव फोटो एक यूनीक फॉर्मेट है जो स्टिल फोटो को शटर प्रेस होने से पहले और बाद में कैप्चर हुए वीडियो के साथ कंबाइन कर देता है। यानी ये फीचर आपको फोटो को एक स्टिल इमेज वाली मेमरी से बढ़ाकर मूवमेंट और साउंड वाली एक डाइनैमिक मेमरी बना देगा। नए अपडेट के साथ वॉट्सऐप ने लाइव फोटोज के लिए फुल सपोर्ट इंड्रोड्यूस कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि जब भी iOS यूजर लाइव फोटो शेयर करेंगे, तो रिसीवर को वह वैसा ही दिखेगा, जैसा सेंडर उसे दिखाना चाहते हैं। रिसीव हुई इमेज में मोशन है, ये बताने के लिए वॉट्सऐप एक लाइव फोटो आइकन भी दे रहा है जो थंबनेल के ऊपर दिखेगा। यूजर इसे डेडिकेटेड बटन से प्ले कर सकते हैं, जो फोटो के मूवमेंट और ऑडियो को प्ले करेगा। खास बात है कि गैलेरी में सेव होने पर भी लाइव फोटो के मूवमेंट और मोशन iOS ऐप में बने रहेंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!