Dark Mode
कोटा: सामाजिक लेखा परीक्षा (सोशल ऑडिट) के आयोजन के सम्बन्ध समीक्षा बैठक

कोटा: सामाजिक लेखा परीक्षा (सोशल ऑडिट) के आयोजन के सम्बन्ध समीक्षा बैठक

कोटा। सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जबाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सामाजिक लेखा परीक्षा (सोशल ऑडिट) का आयोजन किए जाने के सम्बन्ध में बुधवार को पंचायत समिति सुल्तानपुर एवं इटावा में लोकपाल जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत समिति सुल्तानपुर में प्रधान प्रतिनिधि मोनू सनाढ्य, समस्त ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन (बीआरपी) व ग्राम संसाधन (वीआरपी) की टीम तथा कनिष्ट तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। मनरेगा लोकपाल ने बताया कि सामाजिक लेखा परीक्षा पारदर्शिता और जबाबदेही सोसायटी, जयपुर की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 से 6 जनवरी तक 13 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है जिसकी ग्राम सभा 7 जनवरी को आयोजित होगी। इनमें मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराए गये कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के तहत सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में ब्लॉक संसाधन (बीआरपी) व ग्राम संसाधन व्यक्ति (वीआरपी) की टीम द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इस दौरान योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, खर्च की गई राशि, मजदूरों की उपस्थिति, भुगतान की स्थिति तथा कार्यों की भौतिक प्रगति का सत्यापन किया जाएगा। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों की सूची ग्राम सभा में पढ़कर सुनाई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को यह जानकारी मिल सके कि उनके गांव में किस योजना के तहत क्या कार्य हुआ और कौन-कौन से कार्य अधूरे या अपूर्ण हैं। यदि कोई ग्रामीण सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया या रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होता है तो ग्राम सभा में ही बीआरपी टीम के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। ग्रामीण अपनी शिकायत जिला लोकपाल कोटा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर या उनके मोबाईल नंबर 9828236943 पर दर्ज करवा सकते हैं।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!