
जोधपुर : तरब मेरठी के ग़ज़ल संग्रह का विमोचन रविवार 29 को, पद्मश्री शीन काफ़ निज़ाम की अध्यक्षता में होगा आयोजन
जोधपुर। वरिष्ठ शाइर तरब मेरठी के ग़ज़ल संग्रह साज़-ए-तरब का विमोचन नेहरू पार्क स्थित डाॅ. सावित्री मदन डागा साहित्य भवन में रविवार 29 जून को सायं 5.30 बजे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शाइर और आलोचक पद्मश्री शीन काफ़ निज़ाम की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था लेखनी के अध्यक्ष प्रमोद वैष्णव ने बताया कि पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शाइर और अफ़साना निगार हबीब कैफ़ी, मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. जमील काज़मी, पूर्व प्रोफेसर डाॅ. अज़ीज़ुल्लाह शीरानी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे जबकि डाॅ. ज़ियाउल हसन क़ादरी पुस्तक पर पत्रवाचन करेंगे।