
जोधपुर : भाजपा का कांग्रेस पर आरोप मढ़ना हास्यास्पद
जोधपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कांग्रेस जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने सोमवार को भाजपा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर आरोप मढ़ना केवल टाइम पास बताया है। उचियारड़ा ने कहा कि भाजपा पिछले 20 महीनों से सरकार में है और जोधपुर में कुछ काम नहीं करवा पा रही है अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में हुए कार्यों पर सवाल उठा रही है क्योंकि जोधपुर के स्थानीय नेताओं से अब जनता जवाब मांगने लगी है। और जवाब देने के लिए इनके पास कुछ नहीं है।
पर्ची की सरकार से जनता परेशान है- पर्ची से बनाई जाने वाली सरकार से अब जनता का भरोसा उठ गया है प्रदेश में अराजकता, बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और इंस्पेक्टर राज बढ़ता जा रहा है आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं है भाजपा के स्थानीय नेताओं की भी सरकार में कोई नहीं सुन रहा है दिल्ली से चलने वाली पर्ची सरकार में स्थानीय भाजपा नेताओं की सुनवाई नहीं हो रही है और आम जनता स्थानीय भाजपा नेताओं से सवाल करने लगी है लेकिन इन नेताओं के पास जनता को देने के लिए कोई जवाब नहीं है तो अब ये नेता कांग्रेस पर ही आरोप मढ़ रहे है जो कि बड़ा हास्यास्पद है जो पार्टी विपक्ष में है उसी पर विकास नहीं करवाने का आरोप लगा रही है जबकि सभी को पता है अभी सरकार भाजपा की है और जनता के प्रति जवाबदेही तय करनी पड़ेगी। सरकार चाहे पर्ची की हो, मैसेज की हो चाहे पूरे पेज की हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आम लोगों के काम नहीं होंगे तो जनता तो सवाल उठाएगी।
केंद्रीय मंत्री शेखावत सिर्फ फीता काटने आते है- जोधपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहले तो जोधपुर आना भूल ही गए थे। लेकिन अभी पिछले कुछ महीनों से शायद जनता की याद आ गई और जोधपुर आने जाने लगे है लेकिन आम जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है वो जोधपुर आते तो सिर्फ फीता काटते है या अपनी ही पार्टी की मीटिंग करते है लेकिन आम जनता के कार्यों के लिए उनको बिल्कुल समय नहीं है जोधपुर की सड़कों के हालात खराब हैं, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जनता तरस रही है। मंत्री शेखावत सिर्फ औपचारिकता में लगे है कोई जनता की सुध लेने वाला नहीं है। जनता इतनी त्रस्त है कि अगर आज विधानसभा चुनाव होते है तो प्रदेश में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा।