
जोधपुर : सर्वधर्म सद्भावना व धार्मिक यात्रा रवाना
जोधपुर। स्वर्गीय गुलाबचंद गुलेच्छा परिवार की ओर से आयोजित सर्वधर्म सद्भावना एवं धार्मिक यात्रा के अंतर्गत वरिष्ठजनों का एक विशेष समूह नाकोड़ाजी सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए रवाना हुआ। केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ एवं केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक महासमिति जोधपुर के तत्वावधान में, समिति अध्यक्ष चरणजीत सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में यह यात्रा जोधपुर से प्रारंभ हुई। महासमिति प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि इस दो दिवसीय यात्रा में बावन वरिष्ठजन शामिल हैं, जो नाकोड़ाजी मंदिर के अलावा नागणिचा माताजी मंदिर, खेड़ मंदिर, रानी भटियाणी मंदिर, आसोतरा ब्रह्मा मंदिर, जहाज जैन मंदिर एवं महादेव मंदिर के दर्शन करेंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ देश में शांति, सद्भावना व एकजुटता का संदेश प्रसारित करना है।