Dark Mode
हान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी

हान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी

मुंबई। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' इस साल 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के साथ कई बड़ी उम्मीदें जुड़ी थीं और दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार भी दिया। खास बात यह रही कि इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, बल्कि लंबी रेस में भी खुद को सुपरहिट साबित किया। 'सैयारा' से बॉलीवुड को दो नए चेहरे मिले, अनन्या पांडे के भतीजे अहान पांडे, जिन्होंने इसी फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा, और अनीत पड्डा, जिनकी यह बतौर लीड हीरोइन पहली फिल्म थी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।


अब ओटीटी पर आ रही है 'सैयारा'
जो दर्शक 'सैयारा' को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए खुशखबरी यह है कि फिल्म अब अपनी डिजिटल रिलीज़ के लिए तैयार है। यह फिल्म 12 सितंबर, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस ऐलान के साथ ही नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बस कुछ पल बाकी हैं, फिर सैयारा की कहानी होगी आपकी।"


बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का जलवा
फिल्म की बॉक्स ऑफिस यात्रा बेहद शानदार रही। 'सैयारा' ने दुनियाभर में कुल 569.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसमें से सिर्फ भारत से 329.2 करोड़ रुपये की कमाई शामिल रही। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का बजट केवल 45 करोड़ रुपये था और इस लिहाज से यह 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। 'सैयारा' की कहानी, गाने और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने। अहान पांडे की एनर्जी और अनीत पड्डा का मासूम अंदाज दर्शकों को खूब भाया। वहीं, मोहित सूरी के निर्देशन ने फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!