Dark Mode
सीबीएसई की पहल से मिलेगी पेरेंटिंग में मदद, बच्चों के विकास पर होगा फोकस

सीबीएसई की पहल से मिलेगी पेरेंटिंग में मदद, बच्चों के विकास पर होगा फोकस

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सितंबर 2025 में प्रिंसिपल, काउंसलर और वेलनेस टीचर्स के लिए एक ऑफलाइन पेरेंटिंग वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि सीबीएसई के पेरेंटिंग कैलेंडर 2025–26 के विस्तार के रूप में इस पहल की शुरूआत की जा रही है। इस वर्कशॉप्स का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स की सामाजिक, अकादमिक और भावनात्मक जरूरतों को समझने के साथ ही उनके समाधान के लिए व्यावहारिक रणनीतियां प्रदान करना है। इन वर्कशॉप्स में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को CBSE के ऑफिशियल ऑफिशियल सर्कुलर में दिए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।


वर्कशॉप्स का उद्देश्य
सीबीएसई द्वारा किए जाने वाले यह वर्कशॉप्स मुख्य रूप से 4 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस होगा। जिसमें सबसे पहले सकारात्मक पेरेंटिंग प्रैक्टिसेस पर जोर दिया जाएगा। जिससे कि आभिभावक बच्चों के मानसिक संतुलन और सही विकास में मदद कर सकें। इसके साथ डिजिटल वेल-बीइंग पर जोर दिया जाएगा। जिससे स्टूडेंट्स संतुलित और सुरक्षित तरीके से डिजिटल दुनिया का उपयोग कर सकें। वहीं तीसरा क्षेत्र रेजिलिएंस बिल्डिंग का होगा। इसमें बच्चों में कठिन परिस्थितियों स्थिर रहने और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित करने पर काम किया जाएगा। वहीं लास्ट में स्कूल और परिवारों के बीच मजबूत सहयोग बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। जिससे स्टूडेंट्स की सामाजिक, शैक्षणिक और भावनात्मक जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके।


शेड्यूल और जगह

  • 04 सितंबर 2025 - दिल्ली पब्लिक स्कूल, नादेरगुल, हैदराबाद – 501510
  • 09 सितंबर 2025 - दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोपल, अहमदाबाद – 380058
  • 09 सितंबर 2025 - बिरला दिव्य ज्योति स्कूल, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल – 734010
  • 15 सितंबर 2025 - बीसीएम स्कूल, लुधियाना, पंजाब – 141013
  • 18 सितंबर 2025 - डेली कॉलेज, इंदौर, मध्य प्रदेश - 452001


सेशन टाइम और रजिस्ट्रेशन
बता दें कि हर वर्कशॉप सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में इस वर्कशॉप में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को CBSE की ऑफिशियल सर्कुलर में दिए लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फर्स्ट कम और फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर किया जाएगा। वहीं चयनिय प्रतिभागियों को ईमेल भेजा जाएगा, जिनको सुबह 09:30 बजे वर्कशॉप स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!