Dark Mode
बालोतरा : फूलण ग्रामीण सेवा शिविर में कार्यों की बहार

बालोतरा : फूलण ग्रामीण सेवा शिविर में कार्यों की बहार

  • 25 पट्टे जारी, 14 विश्वकर्मा पेंशन पॉलिसी सहित सैकड़ों को मिली त्वरित राहत

बालोतरा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जन सेवा को समर्पित पहल ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मुख्यालय फूलण पर विशाल शिविर का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी ने बताया कि उपखंड स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारियों द्वारा एक ही छत के नीचे जनता से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का हाथों-हाथ मौके पर निस्तारण कर आमजन को त्वरित राहत प्रदान की गई। शिविर में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार शैतानसिंह चौहान, विकास अधिकारी करनाराम पटेल सहित पूरी प्रशासनिक टीम उपस्थित रही।
शिविर में ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा राजकीय भवनों के 2 पट्टे एवं 9 अन्य पट्टे जारी जारी किए गए। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत 14 व्यक्तियों की पेंशन पॉलिसी जारी की गई। राजस्व विभाग द्वारा 10 बंटवारा 72 नाम शुद्धिकरण 5 फॉर्मर रजिस्ट्री 211 पीएम किसान गिरदावरी एप डाउनलोड 16 नामांतरण 2 जमीन आवंटन किये गए। कृषि विभाग द्वारा 207 फसल बीमा पॉलिसी जारी की गई, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री वंदना के तहत 10 पंजीकृत आवेदन किए गए तथा ईकेवाईसी 25 लोगों की गई, विभाग द्वारा विद्युत विभाग द्वारा 6 विद्युत पोल ठीक किए गए। खाद्य विभाग द्वारा 20 लोगों की ई-केवाईसी की गई, आधार सीडिंग 5 लोगों की गयी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकार पत्र 6 वितरण किए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 2 परिवारों का आवेदन तैयार किया गया,पालनहार में 5 परिवारों का सत्यापन किया गया,बैंक द्वारा 5 लोगों के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा किए गए,जलदाय विभाग द्वारा 3 लीकेज ठीक किए गए। ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय तथा अनेक स्थानों पर साफ सफाई की गई,पशु विभाग द्वारा 21 पशु बीमा पॉलिसी जारी की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 60 पुरुषों व महिलाओं का उपचार किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 246 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 5 किसानों की ई-केवाईसी की गई एवं 2 किसानों की आधार सीडिंग की गई,वन विभाग द्वारा विभिन्न राजकीय परिसरों में 10 पौधे लगाए गए। शिविर में नायब तहसीलदार नारायणराम देवासी, सहायक विकास अधिकारी पूनमाराम चौधरी और प्रशासक मोहनी देवी सहित सभी विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जनता को योजनाओं के प्रति जागरूक किया और अधिकतम लाभ प्राप्त करने की अपील की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!